दो लाख के कपड़े चुराने का आरोपी गया जेल
धनबाद : धनबाद पुलिस ने दुहाटांड़ धनसार से शनिवार को चोरी के आरोपित विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विजय हीरापुर स्थित बिहारीलाल चौधरी फैब्रिक्स दुकान में स्टाफ था. दुकान के मैनेजर कुसुम कुमार ने शुक्रवार को धनबाद थाना में दुकान से दो लाख के पैंट-शर्ट चोरी की शिकायत की थी. सीसीटीवी फुटेज […]
धनबाद : धनबाद पुलिस ने दुहाटांड़ धनसार से शनिवार को चोरी के आरोपित विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विजय हीरापुर स्थित बिहारीलाल चौधरी फैब्रिक्स दुकान में स्टाफ था. दुकान के मैनेजर कुसुम कुमार ने शुक्रवार को धनबाद थाना में दुकान से दो लाख के पैंट-शर्ट चोरी की शिकायत की थी. सीसीटीवी फुटेज में विजय की पहचान की गयी.