बाइक चोरी में पकड़ाया
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने आइएसएम मोड़ के समीप से शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसने अपना नाम कृष्णा कुमार कसेरा (विष्णुगढ़, हजारीबाग) बताया. पुलिस ने विष्णुगढ़ थाना से संपर्क किया तो बताया गया कि 9 जून को विष्णुगढ़ से एक बाइक (जेएच 09 एस 2979) प्लेटीना चोरी […]
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने आइएसएम मोड़ के समीप से शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसने अपना नाम कृष्णा कुमार कसेरा (विष्णुगढ़, हजारीबाग) बताया. पुलिस ने विष्णुगढ़ थाना से संपर्क किया तो बताया गया कि 9 जून को विष्णुगढ़ से एक बाइक (जेएच 09 एस 2979) प्लेटीना चोरी हुई थी.
जिसकी शिकायत वाहन मालिक सुरेंद्र कुमार कसेरा ने की थी. कृष्णा को पुलिस ने देखा कि आइएसएम मोड़ के पास बाइक का नंबर प्लेट घिस रहा था. पुलिस उसके पास पहुंची तो उसका सहयोगी सुरेश फरार हो गया. कृष्णा का कहना था कि वह काम करने सुरेश के साथ हैदराबाद जा रहा था. उसने बाइक चोरी नही की है. सरायढेला पुलिस ने उसे विष्णुगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया.