600 करोड़ का कैपिटल बजट पास

साढ़े छह घंटे तक चली बोर्ड की बैठक के पश्चात बजट को मिली मंजूरी... वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 49605 मैनपावर बजट को मिली मंजूरी 657 वैधानिक पदों पर बहाल होंगे माइनिंग सरदार, ओवरमैन व ओवरसियर धनबाद : बीसीसीएल बोर्ड की बैठक शनिवार को कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 8:32 AM

साढ़े छह घंटे तक चली बोर्ड की बैठक के पश्चात बजट को मिली मंजूरी

वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 49605 मैनपावर बजट को मिली मंजूरी
657 वैधानिक पदों पर बहाल होंगे माइनिंग सरदार, ओवरमैन व ओवरसियर
धनबाद : बीसीसीएल बोर्ड की बैठक शनिवार को कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार की अध्यक्षता में कोलकाता में हुई. बैठक में 854 करोड़ का कैपिटल बजट पास किया गया. जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 600 करोड़ का न्यू कैपिटल बजट पास किया गया. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बजट में निर्णय लेने में कंपनी को साढ़े छह घंटे का समय लगा.
बताते हैं कि बोर्ड की बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई जो शाम साढ़े छह बजे तक चली. बोर्ड ने ड्रिल मिशन की खरीदारी के लिए करीब 11 सौ करोड़ की राशि को भी मंजूरी दे दी. बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) जीटी झा, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, स्वतंत्र निदेशक हरि सिंह यादव, कोयला मंत्रालय के एसके शाही व स्वतंत्र निदेशक अशोक कुमार लोमास आदि मौजूद थे.
657 वैधानिक पदों पर होगी बहाली : वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 49605 मैनपावर बजट पास किया गया है. वर्तमान सत्र में कंपनी 657 वैधानिक पदों पर ओवरसियर, ओवरमैन व माइनिंग सरदार को बहाल करेगी. वहीं बैठक में डायरेक्टिव रिपोर्ट भी पास की गयी है.