धनबाद/राजगंज: धनबाद के शास्त्री नगर (बैंक मोड़) निवासी अमित कुमार गिरि (26) की सोमवार को राजगंज में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दो दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी और आज शाम को ही गुजर्र क्षत्रिय भवन (बैंक मोड़) में रिसेप्शन था. हादसे की खबर मिलते ही शादी के घर में मातम छा गया. दुल्हन का सबसे बुरा हाल था. उसके हाथों की मेहंदी का रंग भी अभी नहीं छूटा है. क्या-क्या अरमान लेकर आयी होगी और यह क्या हो गया! मुहल्ले के लोग भी मर्माहत हैं.
शाीनगर में ही जेरॉक्स की दुकान चलानेवाले अमरनाथ गिरि के पुत्र अमित कुमार गिरि की शादी 18 मई को नवादा की युवती आरती के साथ हुई थी. 20 मई को रिसेप्शन की तिथि थी. सोमवार को सुबह अमित डिसकवर बाइक (जेएच10एल-3983) लेकर निकला. राजगंज के जरमुनई बोकाथान के पास सामने से आ रहे कंटेनर (यूपी70सीटी-0901) से उसकी टक्कर हो गयी.
मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अमित गलत लेन में बाइक ड्राइव कर रहा था. घटना के बाद कंटेनर चालक ने स्वेच्छा से राजगंज थाना में सरेंडर कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शाम को मटकुरिया श्मशान घाट में शव का दाह संस्कार कर दिया गया. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. एक बहन भी है.