धनबाद : धनबाद के युवा समथिंग डिफरेंट दिखना चाहते हैं. अपने लुक को कुछ इस तरह बनाना चाहते हैं कि पहली मुलाकात में लोग इंप्रेस्ड हो जायें. सूट-बूट के साथ गॉगल्स पहनना एक फैशन है. लेकिन गरमियों में इससे राहत भी मिलती है.
एक समय था जब बॉबी गॉगल्स की धूम थी. लेकिन इन दिनों सल्लू भाई का जलवा है. उनकी फिल्म ‘दबंग’ में प्रयुक्त गॉगल्स की खूब डिमांड है. युवतियां गोगो व डिजाइनर फ्रेम चश्मा खूब पसंद कर रहीं है. रीम लेश व हाफ फ्रेम महिलाएं को खूब भा रहा है. रेबन, फास्ट ट्रेक, एवियेटर, वेलोसिटी, सेंट मार्क आदि ब्रांड के गॉगल्स बाजार में उपलब्ध हैं. लोकल ब्रांड के गॉगल्स की भी खूब बिक्री है.
बाइकर्स की पहली पसंद स्पोर्टी गॉगल्स : स्पोर्टी गॉगल्स युवाओं पर छाया हुआ है. बाइक चलाने वाले युवा इसे खूब पसंद करते हैं. ठंडक तो देता ही है आंखों को पूरी कवर भी करता है. सभी ब्रांड में स्पोर्टी गोगल्स उपलब्ध है. इसके अलावा मशहूर सिंगर हनी सिंह के गॉगल्स को भी युवा खूब पसंद कर रहे हैं.