172 . 65 करोड़ की योजना शुरू की

धनबाद : केंद्रीय ऊर्जा, कोयला, नवी और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने मंगलवार को यहां नेहरू कॉम्प्लेक्स में ऊर्जा विभाग की धनबाद-बोकारो के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ किया. इस योजना पर 172. 65 करोड़ रुपये खर्च हाेंगे. जबकि शहरी क्षेत्र के आइपीडीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 3:20 AM

धनबाद : केंद्रीय ऊर्जा, कोयला, नवी और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने मंगलवार को यहां नेहरू कॉम्प्लेक्स में ऊर्जा विभाग की धनबाद-बोकारो के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ किया. इस योजना पर 172. 65 करोड़ रुपये खर्च हाेंगे. जबकि शहरी क्षेत्र के आइपीडीएस ( इंटीग्रेटेड पावर डेवलमेंट स्कीम ) योजना की भी शुरूआत की. इस पर 120 करोड़ रुपये सिर्फ धनबाद एवं बोकारो में खर्च होंगे.

इससे पहले ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों ने मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया. मौके पर ऊर्जा विभाग के एमडी राहुल पुरवार, आरइ के अधीक्षण अभियंता मंतोष कुमार, एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीआर रंजन, अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, उमेश राम, मो असगर अली अंसारी , आरके श्रीवास्तव, एचपी वर्णवाल, रवि प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version