Loading election data...

बोले कोयला मंत्री पीयूष गोयल, BCCL अफसर सुधरें नहीं तो सरकार सुधार देगी

धनबाद : भाइयों-बहनों. मैं देर से आया. इसके लिए आपसे क्षमा मांगता हूं. देरी की वजह बीसीसीएल के अधिकारी हैं. इनकी कार्य संस्कृति ऐसी है कि पिछले तीन घंटे तक ऑफिसरों पर चिल्लाते-चिल्लाते मेरा गला बैठ गया. बीसीसीएल अधिकारियों को छह माह में सुधार लाने को कहा है. नहीं सुधरे तो सरकार उन्हें सुधार देगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 3:24 AM

धनबाद : भाइयों-बहनों. मैं देर से आया. इसके लिए आपसे क्षमा मांगता हूं. देरी की वजह बीसीसीएल के अधिकारी हैं. इनकी कार्य संस्कृति ऐसी है कि पिछले तीन घंटे तक ऑफिसरों पर चिल्लाते-चिल्लाते मेरा गला बैठ गया. बीसीसीएल अधिकारियों को छह माह में सुधार लाने को कहा है. नहीं सुधरे तो सरकार उन्हें सुधार देगी.

ये बातें केंद्रीय राज्य मंत्री बिजली, कोयला, नवी एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने मंगलवार को नेहरू कॉम्प्लेक्स मैदान कोयला नगर में विकास पर्व सभा को संबोधित करते हुए कही. मंत्री ने कहा कि धनबाद के विकास में बीसीसीएल को सहयोग करना पड़ेगा. इसके लिए जरूरत पड़ी तो कानून में भी संशोधन करेंगे. बीसीसीएल को सीएसआर के तहत धनबाद नगर निगम क्षेत्र में भी काम करना होगा.
झारखंड पर विशेष नजर : मंत्री ने कहा कि देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट झारखंड के पतरातू में बन रहा है. एनटीपीसी एवं झारखंड सरकार मिल कर यहां आठ हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी. इसमें से लगभग सात हजार मेगावाट बिजली झारखंड को मिलेगी. मार्च 2019 तक झारखंड को सरप्लस एवं सस्ती बिजली देंगे. जिन गांवों में बिजली नहीं ले जायी जा सकती वहां सोलर सिस्टम के जरिये बिजली पहुंचायेंगे. लेकिन सरकार एक भी गांव को बिजली से वंचित नहीं रहने देगी. लेकिन इसके लिए जनता से भी बिजली एवं कोयला चोरी रोकने में मदद करने की अपील की.
और क्या बोले मंत्री
धनबाद के विकास में बीसीसीएल को सहयोग करना पड़ेगा
केंद्रीय अस्पताल को बनायेंगे हार्ट स्पेशियलिटी हॉस्पिटल , बाहरी लोगों का भी होगा इलाज
2019 मार्च तक झारखंड में होगी सरप्लस बिजली
पतरातू में बनेगा देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट
अगले चुनाव से पहले हर घर में बिजली कनेक्शन
दो वर्ष के अंदर धनबाद को जल संकट से दिलायेंगे निजात
बीसीसीएल बनायेगा इको टूरिज्म पार्क

Next Article

Exit mobile version