डीइओ ने किया पांच स्कूलों का निरीक्षण, कई को शो-कॉज
धनबाद. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय ने मंगलवार को विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उउवि लछुरायडीह में केवल एक शिक्षक बसंत कुमार को छोड़ कर सभी शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये. गायब सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश डीइओ ने दिया है. उत्क्रमित उच्च […]
धनबाद. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय ने मंगलवार को विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उउवि लछुरायडीह में केवल एक शिक्षक बसंत कुमार को छोड़ कर सभी शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये. गायब सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश डीइओ ने दिया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कमारडीह में निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये.
प्रभारी ने बताया कि फोन से पूछने पर दोनों शिक्षकों ने नहीं आने सी सूचना दी है. डीइआे ने अनुपस्थित दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. लछुरायडीह में एक शिक्षिका कीर्ति कुमारी ग्रीष्मावकाश के पहले से अनुपस्थित थीं, उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीइओ ने मवि लछुरायडीह में प्रभारी प्रबंध समिति के अध्यक्ष को साफ सफाई पर ध्यान देने की हिदायत दी गयी है. उउवि लछुरायडीह, उउवि कमारडीह, मवि कमारडीह,मवि लछुरायडीह, प्लस टू उवि गोविंदपुर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गोविंदपुर.