पासपोर्ट सत्यापन में पैसा मांगा, दारोगा सस्पेंड
कार्रवाई. दिल्ली में पढ़ रहे छात्र ने किया था आवेदन धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को पासपोर्ट आवेदन सत्यापन में पैसा मांगने पर सरायढेला थाना के दारोगा बुधराम भगत को सस्पेंड कर दिया है. दिल्ली में पढ़ रहे छात्र का पासपोर्ट आवेदन सरायढेला थाना आया था. दारोगा बुधराम को जांच का जिम्मा […]
कार्रवाई. दिल्ली में पढ़ रहे छात्र ने किया था आवेदन
धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को पासपोर्ट आवेदन सत्यापन में पैसा मांगने पर सरायढेला थाना के दारोगा बुधराम भगत को सस्पेंड कर दिया है. दिल्ली में पढ़ रहे छात्र का पासपोर्ट आवेदन सरायढेला थाना आया था. दारोगा बुधराम को जांच का जिम्मा मिला था. आरोप है कि बुधराम ने स्थायी पता सत्यापन करने के एवज में आने-जाने में राशि खर्च होने की बात कही और छात्र से रुपये मांगे. छात्र की मां को स्टील गेट में मिलने को बुलाया. मामले की शिकायत एसएसपी तक पहुंची. एसएसपी ने दारोगा को पुलिस कार्यालय में तलब किया. पूछताछ में दारोगा ने अपनी गलती स्वीकारी. इसके बाद उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया.
निर्धारित अवधि में सत्यापन का निर्देश : एसएसपी ने सभी थानेदारों को पासपोर्ट सत्यापन के आवेदन को निर्धारित अवधि में जांच कराकर भेजने का निर्देश दिया है. कहा कि अफसर आवेदक के घर जाकर सत्यापन करें. पासपोर्ट या चरित्र आवेदनों की जांच तथ्यात्मक तरीके से करें. किसी तरह ही कोताही व भयादोहन होने पर थानेदार भी जिम्मेवार होंगे.
दोनों एसपी के लाइन डे निर्धारित : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी का लाइन में बैठने का (लाइन डे) निर्धारित कर दिया है. गुरुवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. सिटी एसपी अंशुमान कुमार मंगलवार व ग्रमीण एसपी एचपी जर्नादनन गुरुवार को पुलिस लाइन में बैठेंगे. पुलिस लाइन के विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे. एसएसपी खुद शनिवार को पुलिस लाइन में बैठेंगे.
निरसा थाना के एएसआइ सस्पेंड : निरसा थाना के एएसआइ साहेब कुमार गौड़ को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर विभागीय कार्य में कोताही बरतने व कर्तव्यहीनता का आरोप है. अशोक मंडल के पेट्रोल पंप पर हमला के दौरान मौके पर नहीं पहुंचने व लापरवाही का आरोप है. थानेदार की रिपोर्ट पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार कुमार झा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.