10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष बिजेंद्र व महासचिव राममूर्ति बने

धनबाद:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कमेटी का चुनाव रविवार को रांची में हुआ. इसके लिए राज्य के सभी जिलों से शिक्षक मतदाता पहुंचे थे. विभिन्न पदों पर धनबाद जिले से भी कई शिक्षक मैदान में थे. करीब पांच राउंड में हुई मतगणना के बाद अंतिम परिणाम की घोषणा हुई. अध्यक्ष पद पर बिजेंद्र […]

धनबाद:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कमेटी का चुनाव रविवार को रांची में हुआ. इसके लिए राज्य के सभी जिलों से शिक्षक मतदाता पहुंचे थे. विभिन्न पदों पर धनबाद जिले से भी कई शिक्षक मैदान में थे. करीब पांच राउंड में हुई मतगणना के बाद अंतिम परिणाम की घोषणा हुई.

अध्यक्ष पद पर बिजेंद्र चौबे को 311 व सुनील कुमार को 193 मत मिले. इसी तरह महासचिव पद के लिए पूर्व महासचिव राममूर्ति ठाकुर को 341 एवं धनबाद जिले के सुनील कुमार भगत को 157 मत मिले. वरीय उपाध्यक्ष पर पर अनूप केसरी को 286, धनबाद के जयदास भारती को 181 एवं अजय कुमार सिंह को 37 मत मिले.

प्रवक्ता पद पर संजय कुमार सिन्हा को 237 एवं धनबाद में सेवा दे चुके नसीम अहमद को 265 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह की जीत हुई, जिन्हें 439 मत मिले. जबकि उप कोषाध्यक्ष पद पर बिनोद कुमार को 250 एवं सुरजन कुमार को 248 मत मिले. संयुक्त सचिव के पद पर धनबाद के अनिल कुमार जीते हैं. प्रदेश कमेटी के चुनाव को लेकर धनबाद जिला शिक्षक संघ दो गुटों में बंटता दिखा और अपने-अपने खेमे में मतदान के लिए दूसरे मतदाता शिक्षक को प्रेरित करता दिखा. सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों का भी खूब प्रयोग किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें