कैंप लगा कर केसीसी दें बैंक अधिकारी : डीसी

महिला एसएसजी को लोन नहीं देने वाले बैंक प्रबंधक पर होगी कार्रवाई स्पेशल डीएलसीसी की बैठक में चार बैंकों के प्रतिनिधि गायब धनबाद : पायुक्त केएन झा ने सभी बैंकों को कैंप लगा कर 30 जून को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का आवेदन ले कर निष्पादित करने को कहा है. साथ ही 25 महिला एसएसजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:30 AM

महिला एसएसजी को लोन नहीं देने वाले बैंक प्रबंधक पर होगी कार्रवाई

स्पेशल डीएलसीसी की बैठक में चार बैंकों के प्रतिनिधि गायब
धनबाद : पायुक्त केएन झा ने सभी बैंकों को कैंप लगा कर 30 जून को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का आवेदन ले कर निष्पादित करने को कहा है. साथ ही 25 महिला एसएसजी को लोन नहीं देने वाले यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया टुंडी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. सोमवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (स्पेशल डीएलसीसी) की बैठक में डीसी ने केसीसी के पुराने आवेदनों को 22 जून तक निष्पादित करने को कहा. 24 जून को विकास मेला के दौरान भी केसीसी वितरण का आदेश दिया गया.
आज की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआइ बीकानेर एंड जयपुर के प्रतिनिधियों को शो-कॉज करने तथा उनके नियंत्री पदाधिकारी को शिकायत पत्र भेजने को कहा गया. इसकी प्रति आरबीआइ को भेजी जायेगी. डीसी ने कहा कि केसीसी में खराब प्रदर्शन करने वाले बैंक प्रतिनिधियों पर भी कार्रवाई होगी. बैठक में एलडीएम सहित कई बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version