बेकारबांध इलाके से प्रेमी जोड़े पकड़ाए
धनबाद : नबाद पुलिस गश्ती दल ने सोमवार अपराह्न लगभग दो बजे बेकारबांध तालाब के किनारे से दो प्रेमीयुगल को पकड़ा. पुलिस उन्हें थाना ले आयी. दोनों नाबालिग हैं. पूछताछ में किशोरियों ने स्वयं को झरिया सब्जी पट्टी का निवासी बताया. वहीं लड़के मुकुंदा के हैं. सूचना पाकर उनके परिजनों के आने के बाद सभी […]
धनबाद : नबाद पुलिस गश्ती दल ने सोमवार अपराह्न लगभग दो बजे बेकारबांध तालाब के किनारे से दो प्रेमीयुगल को पकड़ा. पुलिस उन्हें थाना ले आयी. दोनों नाबालिग हैं. पूछताछ में किशोरियों ने स्वयं को झरिया सब्जी पट्टी का निवासी बताया. वहीं लड़के मुकुंदा के हैं. सूचना पाकर उनके परिजनों के आने के बाद सभी को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया.