तोपचांची कांड : पुलिसकर्मियों से बंद कमरे में हुई पूछताछ
धनबाद : थाना प्रभारी उमेश कच्छप की मौत व ट्रक चालक गोलीकांड मामले की जांच को लेकर कैबिनेट सचिव सुरेंद्र सिंह मीणा, एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह व डीआइजी उपेंद्र कुमार सोमवार की शाम तोपचांची पहुंचे. अधिकारियों ने तोपचांची थाना प्रभारी आवास का निरीक्षण किया, जहां उमेश कच्छप की मौत हुई थी. इसके बाद बंद […]
धनबाद : थाना प्रभारी उमेश कच्छप की मौत व ट्रक चालक गोलीकांड मामले की जांच को लेकर कैबिनेट सचिव सुरेंद्र सिंह मीणा, एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह व डीआइजी उपेंद्र कुमार सोमवार की शाम तोपचांची पहुंचे. अधिकारियों ने तोपचांची थाना प्रभारी आवास का निरीक्षण किया, जहां उमेश कच्छप की मौत हुई थी. इसके बाद बंद कमरे में तीनों अधिकारियों ने तोपचांची व हरिहरपुर थाना के दो दर्जन पुलिसकर्मियों से एक-एक कर पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन व तोपचांची के सीओ सह बीडीओ मनोज कुमार महथा से भी पूछताछ की गयी
ऑनड्यूटी अफसर, पहरा ड्यूटी, संतरी से भी हुई पूछताछ : मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने 13 जून की रात तोपचांची थाने के ऑनड्यूटी अफसर (ओडी), पहरा ड्यूटी, संतरी, मुंशी व चौकीदार से थाना प्रभारी कच्छप के मौत के बारे में पूछताछ की. साथ ही रात्रि गश्ती के अफसर व पुलिसकर्मियों से भी पूूछताछ की गयी.
हर बिंदु पर की गयी जांच : मृत थाना प्रभारी उमेश कच्छप के कमरे के चारों ओर के रास्ते की लंबाई और चौड़ाई की मापी की गयी. थाना के बल्ब के स्वीच की जांच की गयी, थाना के प्रवेशद्वार और थाना प्रभारी आवास के मुख्य दरवाजे की भी जांच की गयी. दरवाजे को कितनी बार नॉक किया गया, छिटकनी कैसे टूटी. इसकी भी जांच की गयी.
घटना राजगंज में, प्राथमिकी तोपचांची में, सूचक हरिहरपुर थानेदार :
