अलग राज्य शहीदों की कुरबानी का प्रतिफल : आजसू
धनबाद. आजसू पार्टी ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर मनाया. जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य संघर्ष और शहीदों की कुरबानी का प्रतिफल है. इससे पूर्व जिले के सभी समाधिस्थलों पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. सरायढेला में मणींद्र नाथ मंडल की प्रतिमा […]
धनबाद. आजसू पार्टी ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर मनाया. जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य संघर्ष और शहीदों की कुरबानी का प्रतिफल है. इससे पूर्व जिले के सभी समाधिस्थलों पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया.
सरायढेला में मणींद्र नाथ मंडल की प्रतिमा पर छात्र संघ के हीरालाल महतो, सत्यजीत मंडल, प्रकाश महतो के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम को संतोष कुमार महतो, सुभाष राय, वामापदो बाउरी, मो मसूद, बलराम महतो, वीरेंद्र निषाद, गुलाम हसनैन पप्पू, सुरेश प्रसाद, राजा दास, राहुल हाजरा, गोपाल महतो, किशुन सोरेन, पप्पू सिंह, छोटे सिन्हा, राजू दुबे, अमर पासवान, सुदामा पासवान आदि ने संबोधित किया.