संडे ड्यूटी को लेकर भिड़े कुंती व बच्चा गुट समर्थक

केंदुआ. कुसुंडा क्षेत्र की बंद अलकुशा कोलियरी में संडे ड्यूटी को लेकर जमसं कुंती गुट एवं बच्चा गुट समर्थक बुधवार को भिड़ गये. कुंती गुट समर्थक महेश कुमार शर्मा (कोलियरी ओवरमैन) ने बच्चा गुट के दीपक प्रकाश सिंह (हाजिरी बाबू), स्वामीनाथ भर, रामफल पासवान, राजेंद्र सिंह, योगेंद्र पासवान सहित अन्य समर्थकों पर मारपीट कर सोने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 8:43 AM
केंदुआ. कुसुंडा क्षेत्र की बंद अलकुशा कोलियरी में संडे ड्यूटी को लेकर जमसं कुंती गुट एवं बच्चा गुट समर्थक बुधवार को भिड़ गये. कुंती गुट समर्थक महेश कुमार शर्मा (कोलियरी ओवरमैन) ने बच्चा गुट के दीपक प्रकाश सिंह (हाजिरी बाबू), स्वामीनाथ भर, रामफल पासवान, राजेंद्र सिंह, योगेंद्र पासवान सहित अन्य समर्थकों पर मारपीट कर सोने की चेन, अंगूठी एवं पर्स से 2500 रुपये छीन लेने का आरोप लगाया, वहीं अलकुशा कोलियरी में कार्यरत दो महिला कर्मियों ने कुसुंडा महाप्रबंधक पीओ अलकुशा कोलियरी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख संडे ड्यूटी में मनमानी करने, बदतमीजी करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

महिलाओं ने हाजिरी घर को गोधर शिफ्ट करने की मांग प्रबंधन से की है. सूचना पाकर झरिया विधायक सह जमसं (कुंती गुट) के संयुक्त्त महामंत्री संजीव सिंह समर्थकों के साथ अलकुशा कोलियरी पहुंचे.

उन्होंने प्रबंधन से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी यूके दुबे व पीओ एके शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दोषियों को स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया. महेश कुमार शर्मा के आवेदन को केंदुआडीह थाना भेज दिया. इस संबंध में जमसं बच्चा गुट समर्थक दीपक सिंह ने सारे आरोपों को झूठा और निराधार बताया. उन्होंने (कुंती गुट) समर्थक महेश कुमार शर्मा पर झूठा आरोप लगाने, फोन पर धमकी देकर संडे ड्यूटी में हाजिरी बना घर में रहने एवं अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन व केंदुआडीह थाना में शिकायत की है. केंदुआडीह पुलिस शिकायत की जांच कर रही है.