कई ट्रेनों का मार्ग बदला, राजधानी लेट

मिर्जापुर के जिगना स्टेशन के समीप निर्माणाधीन अंडरब्रिज पर पलटा क्रेन धनबाद के यात्री भी हुए परेशान धनबाद : हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर मिर्जापुर के जिगना स्टेशन के समीप निर्माणधीन अंडरब्रिज के पास दो सौ टन क्षमता की हैवी क्रेन अप व डाउन रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर में पलट गया. इससे दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:25 AM

मिर्जापुर के जिगना स्टेशन के समीप निर्माणाधीन अंडरब्रिज पर पलटा क्रेन

धनबाद के यात्री भी हुए परेशान
धनबाद : हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर मिर्जापुर के जिगना स्टेशन के समीप निर्माणधीन अंडरब्रिज के पास दो सौ टन क्षमता की हैवी क्रेन अप व डाउन रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर में पलट गया. इससे दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया. इससे धनबाद से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया. वहीं धनबाद मंडल में बिजली कड़कने से कई स्थानों का सिगनल फेल हो गया. सिगनल जमुनियाटांड़ व गौरेया बिहार स्टेशन का फेल हुआ. इससे भी कुछ ट्रेनों के परिचालन में प्रभाव पड़ा. चार बजे शाम तक इसे ठीक कर दिया गया.
आसनसोल में फंसी राजधानी : हावड़ा व सियालदह राजधानी मिर्जापुर की घटना के कारण आसनसोल स्टेशन पर एक घंटा से ज्यादा समय तक रुकी रही. 12301 कोलकाता राजधानी नियमित समय 08.01 मिनट की बजाय रात 9.25 बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंची, जबकि 12313 सियालदाह राजधानी नियमित समय 8.25 की बजाय रात 9.40 बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंची.
दो ट्रेन को किया गया रि शिड्यूल
घटना के बाद हावड़ा देहरादून (3009) एक्सप्रेस को हावड़ा से 4 घंटा रि शिड्यूल कर दिया गया. यह ट्रेन रात की बजाय शुक्रवार सुबह धनबाद स्टेशन पर आयेगी. वहीं 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को सियालदह स्टेशन से 8.35 घंटा रि शिड्यूल किया गया है. यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 7.40 बजे सियालदह से खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version