शहर में बिजली संकट बरकरार, परेशानी
धनबाद : शहर में बिजली कटने की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. शनिवार को पाथरडीह – पीएमसीएच डीवीसी की लाइन में लोड कम होने की वजह से चार घंटे तक हीरापुर-सरायढेला क्षेत्र में रोटेशन पर बिजली दी गयी. उधर बारामुड़ी में शुक्रवार की रात भर ब्रेक डाउन रहा. हीरापुर के […]
धनबाद : शहर में बिजली कटने की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. शनिवार को पाथरडीह – पीएमसीएच डीवीसी की लाइन में लोड कम होने की वजह से चार घंटे तक हीरापुर-सरायढेला क्षेत्र में रोटेशन पर बिजली दी गयी. उधर बारामुड़ी में शुक्रवार की रात भर ब्रेक डाउन रहा. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि डीवीसी का पावर पूरी तरह नहीं मिलने पर उनलोगों ने कहा कि लोड कम करके बिजली दी जाये.
तब हीरापुर से पीएमसीएच व अन्य क्षेत्रों में रोटेशन पर बिजली दी गयी. बताया कि दो बजे दिन से शाम के साढ़े छह बजे तक रोटेशन पर बिजली दी गयी. इसके कारण हीरापुर, सूर्य विहार कॉलोनी, सिटी सेंटर, पुलिस लाइन, हाउसिंग कॉलोनी, चंद्रविहार कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ा. इधर बारामुड़ी फीडर में गड़बड़ी के कारण शुक्रवार को रात भर बिजली गुल रही. रात को गयी लाइन वहां शनिवार की सुबह आयी.