28 में से मात्र सात सैरातों की ही हुई है बंदोबस्ती
धनबाद : गर निगम के कर प्रणाली के खिलाफ प्रगतिशील सर्व समाज संघ ने रविवार को बारामुड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया. होल्डिंग टैक्स के नाम पर कर उगाही को तानाशाही का दूसरा रूप करार दिया. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के नाम पर अलग से सेस के रूप में टैक्स लादा जाना अनुचित […]
धनबाद : गर निगम के कर प्रणाली के खिलाफ प्रगतिशील सर्व समाज संघ ने रविवार को बारामुड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया. होल्डिंग टैक्स के नाम पर कर उगाही को तानाशाही का दूसरा रूप करार दिया. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के नाम पर अलग से सेस के रूप में टैक्स लादा जाना अनुचित है. मेयर को जनता के दुख दर्द की कोई चिंता नहीं, बल्कि अपने तथा अपने लोगों के लिए बेदर्दी से जनता से धन उगाही के लिए नये-नये हथकंडे की तलाश रहती है.
यहां के ग्रामीणों को निगम में बिना उनकी रायशुमारी के शामिल कर कभी होल्डिंग तो कभी जल तो कभी शिक्षा और स्वास्थ्य कर के नाम पर लूटने का काम किया जा रहा है. किसी ग्रामीण को पांच हजार तो किसी को आठ हजार तो किसी को 11 हजार रुपये का होल्डिंग टैक्स का रसीद दिया गया है, जो अन्याय है. जब तक सुविधा नहीं मिलेगी, टैक्स नहीं दिया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान अतुल आनंद झा, शंकर गोप, तपेश्वर गोप, सुनील साव, सम आर दास, नेमु देवी, अनिता देवी, सोनू देवी, वंदना मोदी, सावित्री देवी आदि शामिल थे.
