टारगेट पर करना होगा कार्य : डीआइजी
सिटी और ग्रामीण एसपी कार्यालय का उद्घाटन धनबाद : कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह सोमवार की शाम धनबाद पहुंचे. उन्होंने सिटी और ग्रामीण एसपी के सुसज्जित कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को टारगेट के आधार पर काम करने को कहा. निर्देश […]
सिटी और ग्रामीण एसपी कार्यालय का उद्घाटन
धनबाद : कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह सोमवार की शाम धनबाद पहुंचे. उन्होंने सिटी और ग्रामीण एसपी के सुसज्जित कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को टारगेट के आधार पर काम करने को कहा. निर्देश दिया कि जिले के नामी अपराधी व संदिग्ध लोगों की सूची प्रत्येक थाना स्तर पर तैयार की जाये. नशीला पदार्थ की बिक्री व उसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जाये.
न्यायालय द्वारा जारी वारंट व कुर्की जब्ती के मामले का त्वरित निष्पादन करने, जिले में प्रत्येक दिन विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, पुलिस को उपलब्ध करायी गयी सभी आधुनिक संसाधनों का उपयोग करने का निर्देश दिया. नक्सल क्षेत्र में अभियान तेज करने, आर्थिक अपराध रोकने के लिए नियमित रूप छापेमारी करने व पुलिस को अपना खुफिया नेटवर्क दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.