एटीएम नंबर पूछ कर निकाल लिये 43 हजार
धनबाद : मैं बैंक से बोल रहा हूं, आपका एटीएम बंद हो जायेगा. आप एटीएम के आगे और पीछे का नंबर जल्दी बताइये. आपको एक मैसेज भेजेंगे फिर आपका एटीएम चालू हो जायेगा. मैसेज आने पर एक कोड नंबर आयेगा, उसको आपको एक मिनट के अंदर बताना होगा. कुछ इसी तरह सरायढेला निवासी ज्योति देवी […]
धनबाद : मैं बैंक से बोल रहा हूं, आपका एटीएम बंद हो जायेगा. आप एटीएम के आगे और पीछे का नंबर जल्दी बताइये. आपको एक मैसेज भेजेंगे फिर आपका एटीएम चालू हो जायेगा. मैसेज आने पर एक कोड नंबर आयेगा, उसको आपको एक मिनट के अंदर बताना होगा. कुछ इसी तरह सरायढेला निवासी ज्योति देवी के मोबाइल पर फोन आया. एटीएम बंद न हो जाये, इस डर से उन्होंने फोन पर जिस तरह बताया गया, वैसा ही किया.
वह अनजान थीं कि कोई उनके अकाउंट से रुपया चुरा रहा है. देर रात उनके पति नितिन सिंह जब घर पहुंचे तो पत्नी ने कहा कि बैंक से दिन में फोन आया था. आपका एटीएम बंद हो जाता, मैंने एटीएम का नंबर बता दिया. इसके बाद श्री सिंह आनन-फानन में अकाउंट का बैलेंस देखने एटीएम पहुंचे तो पता चला कि एक-एक कर 43,971 रुपये की खरीदारी कर ली गयी है. ज्योति देवी ने मामले की लिखित शिकायत सरायढेला थाने में की है. दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई और चोरी हुए रुपये वापस दिलाने की मांग की है.