पुलिस कस्टडी में हो रहा जख्मी नजीम का इलाज

बरवाअड्डा थानेदार ने अब जाकर धनबाद कोर्ट काे दी जानकारी... कहा, अस्पताल से छूटने पर करेंगे हाजिर धनबाद : जीटी रोड पर हरिहरपुर थानेदार संतोष रजक की गोली से जख्मी यूपी के ट्रक चालक मो नजीम का पुलिस कस्टडी में दुगार्पुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बरवाअड्डा थानेदार व कांड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:28 AM

बरवाअड्डा थानेदार ने अब जाकर धनबाद कोर्ट काे दी जानकारी

कहा, अस्पताल से छूटने पर करेंगे हाजिर
धनबाद : जीटी रोड पर हरिहरपुर थानेदार संतोष रजक की गोली से जख्मी यूपी के ट्रक चालक मो नजीम का पुलिस कस्टडी में दुगार्पुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बरवाअड्डा थानेदार व कांड के अनुसंधानकर्ता शंकर कुमार ने सोमवार को कोर्ट को लिखित रूप में इस आशय की जानकारी दी है. तोपचांची थाना में दर्ज कांड संख्या 98/2016 (थानेदार की ओर से दर्ज ट्रक मालिक, चालक व खलासी के खिलाफ मामला) में धनबाद के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत को श्री कुमार ने बताया कि नजीम के ठीक होते ही उसे कोर्ट में हाजिर किया जायेगा. घटना के 14वें दिन कोर्ट को यह जानकारी दी गयी. पुलिस रिकाॅर्ड में मो नजीम का नाम नजीर लिखा गया है.
नजीम 14 जून से ही इलाजरत है. निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मी अस्पताल में तैनात हैं. सोमवार व तीन दिन पहले खुद बरवाअड्डा थानेदार नजीम का बयान लेने दुर्गापुर गये थे, लेकिन सफल नहीं हो सके. पुलिस ट्रक चालक नफीस व खलासी मो जाकिर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.