डीआरडीए के दो कर्मियों को शो कॉज
धनबाद : डीआरडीए के दो कर्मियों को उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने शो कॉज किया है कि क्यों नहीं लापरवाही के कारण आप दोनों पर विभागीय कार्रवाई की जाये. दाेनो ही अनुसेवक हैं. इनके नाम अवधेश दास एवं सुनील मुर्मू है. डीडीसी ने अपने पत्र में कहा कि दोनों ही कर्मी अक्सर कार्यालय से […]
धनबाद : डीआरडीए के दो कर्मियों को उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने शो कॉज किया है कि क्यों नहीं लापरवाही के कारण आप दोनों पर विभागीय कार्रवाई की जाये. दाेनो ही अनुसेवक हैं. इनके नाम अवधेश दास एवं सुनील मुर्मू है. डीडीसी ने अपने पत्र में कहा कि दोनों ही कर्मी अक्सर कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं.