आय की घोषणा के लिए 30 सितंबर तक अवसर”

आयकर विभाग. आइडीएस योजना पर कार्यशाला धनबाद : अपनी अघोषित आय की जानकारी देने के लिए 30 सितंबर तक सुनहरा अवसर है. आय की घोषणा करने वालों को महज 45 फीसदी ही कर लगेगा. ये बात प्रधान आयकर आयुक्त ललित मोहन पांडेय ने कही. वह आयकर विभाग में आइडीएस – 2016 योजना पर बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 7:19 AM

आयकर विभाग. आइडीएस योजना पर कार्यशाला

धनबाद : अपनी अघोषित आय की जानकारी देने के लिए 30 सितंबर तक सुनहरा अवसर है. आय की घोषणा करने वालों को महज 45 फीसदी ही कर लगेगा. ये बात प्रधान आयकर आयुक्त ललित मोहन पांडेय ने कही. वह आयकर विभाग में आइडीएस – 2016 योजना पर बुधवार को आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. श्री पांडेय ने कहा कि यह योजना जून में शुरू हुई है. यह योजना उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपनी आय की घोषणा पूर्व में नहीं की है.
वैसे लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं, जो किसी कारणवश अपने आय जैसे किराया या अन्य स्रोत से होने वाली आमदनी को दर्शा नहीं पाये हों. इसमें वैसे एसेट्स की भी जानकारी दी जा सकती है जिसके बारे में पहले की रिटर्न फाइल में चर्चा नहीं की गयी हो. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी आय की घोषणा स्वेच्छा से करेंगे, उन्हें विभाग की ओर से सर्टिफिकेट दिया जायेगा. जो लोग इसे छुपायेंगे, उनसे टैक्स के अलावा फाइन भी लिया जायेगा, जो बहुत ज्यादा होता है. इतना ही नहीं उन पर आयकर अधिनियम के तहत केस भी होगा. मौके पर अपर आयकर आयुक्त एस दासगुप्ता, सीए एवं आयकर बार के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version