जिला पुलिस पर पेट्रोल पंप का 45 लाख बकाया
धनबाद : ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप का जिला पुलिस पर डीजल-पेट्रोल का बकाया 45 लाख रुपये हो गया है. भुगतान में देरी से पंप प्रबंधन परेशान है. इस कारण अब प्रबंधन ने उधार डीजल-पेट्रोल देने में असमर्थता जतायी गयी है. सार्जेंट मेजर को इस संबंध में पंप की ओर से गुरुवार को पत्र भेजा गया […]
धनबाद : ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप का जिला पुलिस पर डीजल-पेट्रोल का बकाया 45 लाख रुपये हो गया है. भुगतान में देरी से पंप प्रबंधन परेशान है. इस कारण अब प्रबंधन ने उधार डीजल-पेट्रोल देने में असमर्थता जतायी गयी है. सार्जेंट मेजर को इस संबंध में पंप की ओर से गुरुवार को पत्र भेजा गया है. पत्र के अनुसार पंप पुलिस लाइन के वाहनों को शुक्रवार से इंधन नहीं दे पायेगा. भुगतान नहीं होने पर थाना के सीनीयर अफसरों के वाहनों में भी फ्यूल की आपूर्ति नहीं होगी.
मार्च माह से ही जिला पुलिस पंप को बिल भुगतान नहीं कर रही है. पंप प्रबंधन पुलिस ऑफिस के चक्कर काट रहा है. नगर निगम चुनाव के समय का 11 लाख रुपये बकाया है. जिला के एसएसपी, एसपी, डीएसपी, धनबाद व सरायढेला थाना के साथ-साथ टाइगर जवानों को भी यहां से फ्यूल मिलता है.