धनबाद :मैथन समेकित चेकपोस्ट के निकट पुलिस ने गुरुवार की रात छापामारी कर फर्जी परमिट से ट्रक पास करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसमें 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 32 ट्रक पकड़े गये हैं.
गिरफ्तार लोगों में चिरकुंडा लायकडीह के रतन लायक, कुल्टी के आशीष केसरी, मैथन आमकुड़ा का प्रदीप चक्रवर्ती, मैथन कमलपुर का निर्मल महतो, मैथन मोड़ कुमारधुबी का सागर कुमार, मैथन बलियाद का अवधेश कुमार, मैथन का संजय पाठक, कुमारधुबी बाजार का दिनेश यादव व मैथनमोड़ निवासी सोनू रजक का नाम शामिल है. इनके पास से नौ मोबाइल सेट, सात सौ रुपया व आठ बाइक जब्त की गयी है. ये सभी आरोपी फर्जी परमिट बनाकर सरकार को लाखों रुपया का चूना लगा चुके हैं.
आवश्यक कार्रवाई के लिए सेल्स टैक्स विभाग चिरकुंडा कार्यालय को भी पत्र भेजा गया है. जांच के बाद इसमें जितने लोग घेरे में आयेंगे, सभी की गिरफ्तारी की जायेगी. ये बातें शुक्रवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बतायी. साथ में ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन मौजूद थे.एसएसपी ने बताया कि पिछले कुछ माह से चेकपोस्ट पर पुलिस सख्ती से जांच करती थी तो गिरोह कच्चे रास्ता से गाड़ियों का पास करवाता था. गुरुवार की रात छापामारी में कोलकाता लेन में खड़ी 32 गाड़ियों को पकड़ा गया. डीएसपी मुख्यालय वन अशोक कुमार तिर्की के नेतृत्व में गठित टीम ने छापा मारा था.
