ट्रैफिक नियम का उल्लंघन बरदाश्त नहीं : एसएसपी
धनबाद:शुक्रवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रांगाटांड़ श्रमिक चौक से ले कर बैंकमोड़ के उर्मिला टावर तक ट्रैफिक जाम का जायजा लिया. एसएसपी ने पहले श्रमिक चौक के दोनों तरफ लगने वाले जाम का जायजा लिया. एसएसपी ने कहा सड़क पर लगी सफेद लाइन के अंदर किसी तरह की कोई गाड़ी खड़ी नहीं होगी. […]
धनबाद:शुक्रवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रांगाटांड़ श्रमिक चौक से ले कर बैंकमोड़ के उर्मिला टावर तक ट्रैफिक जाम का जायजा लिया. एसएसपी ने पहले श्रमिक चौक के दोनों तरफ लगने वाले जाम का जायजा लिया.
एसएसपी ने कहा सड़क पर लगी सफेद लाइन के अंदर किसी तरह की कोई गाड़ी खड़ी नहीं होगी. अगर कोई गाड़ी खड़ी होती है तो उसे फाइन किया जाये. डेलिमिनेटर को भी ठीक कराने के लिए कहा गया. इसके बाद एसएसपी बैंकमोड़ के बिरसा चौक पहुंचे. यहां पर तीनों तरफ से जेबरा क्रॉसिंग बनाने को कहा. ताकि सीटी बजने के बाद कोई भी गाड़ी जेबरा लाइन को पार नहीं करे. उन्होंने दुकानदारों से भी बातचीत की. कहा कि एक रस्सा भी लगाया जाये. उस रस्सा के अंदर ही गाड़ियां पार्क हो.
वहां से एसएसपी ने पैदल ही जेपी चौक बैंकमोड़ होते हुए उर्मिला टावर तक निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क की दोनों किनारे खड़ी गाड़ियों पर फाइन लगाने को कहा. एक सौ से अधिक गाड़ियों को फाइन किया गया. कहा कि सभी के सहयोग से ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है.
अभियान में कोताही नहीं बरतें
एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान सार्जेंट मेजर रवींद्र प्रसाद, बैंकमोड़ के थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद, सार्जेंट ओपी दास को शनिवार से जाम के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने दुकानदारों से भी इस मुद्दे पर बातचीत की एवं सहयोग की अपील की.