समय पर रिजल्ट दें नहीं तो कार्रवाई होगी : डीसी
धनबाद:उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी बीडीओ को समय पर योजनाएं पूर्ण करने का सख्त आदेश दिया है. डीसी ने कहा कि समय पर रिजल्ट नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. शुक्रवार शाम समाहरणालय में मनरेगा, इंदिरा आवास, पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि लेट-लतीफी नहीं चलेगी. जिस काम […]
धनबाद:उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी बीडीओ को समय पर योजनाएं पूर्ण करने का सख्त आदेश दिया है. डीसी ने कहा कि समय पर रिजल्ट नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
शुक्रवार शाम समाहरणालय में मनरेगा, इंदिरा आवास, पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि लेट-लतीफी नहीं चलेगी. जिस काम के लिए जो समय तय है उसमें पूरा होना चाहिए. समय पर काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करेंगे. इंदिरा आवास एवं पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों को बकाया राशि देने के लिए 15 दिनों का समय दिया.
इसी तरह मनरेगा के लाभुकों का खाता डाक घर या बैंकों में खुलवा कर मजदूरी भुगतान कराने के लिए एक माह का समय दिया. उन्होंने मनरेगा में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं करने की चेतावनी दी. मनरेगा के सारे मॉडल्यूस को अपडेट करने का भी आदेश दिया. बैठक में डीडीसी गणेश कुमार, डीआरडीए के निदेशक पीएन मिश्र, डीपीओ सीबी तिवारी के अलावा सभी बीडीओ थे.