इएनएम कर्मियों की संडे ड्यूटी में कटौती नहीं : जीएम
धनबाद:कोयला नगर, जगजीवन नगर, कार्मिक नगर व भूली टाउनशिप में कार्यरत इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल (इएन एंड एम ) विभाग के कर्मचारियों की तीन जुलाई के संडे ड्यूटी में कटौती नहीं की जायेगी. उन्हें उस दिन शत प्रतिशत ड्यूटी दी जायेगी. उक्त बातें बीसीसीएल के इएनएम के महाप्रबंधक पी घोष ने कही. वह शुक्रवार […]
धनबाद:कोयला नगर, जगजीवन नगर, कार्मिक नगर व भूली टाउनशिप में कार्यरत इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल (इएन एंड एम ) विभाग के कर्मचारियों की तीन जुलाई के संडे ड्यूटी में कटौती नहीं की जायेगी.
उन्हें उस दिन शत प्रतिशत ड्यूटी दी जायेगी. उक्त बातें बीसीसीएल के इएनएम के महाप्रबंधक पी घोष ने कही. वह शुक्रवार को कोयला भवन में यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर रहे थे. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों से तीन जुलाई को आहूत संडे ड्यूटी के बहिष्कार को स्थगित करने की अपील करते हुए कुछ दिनों के लिए समय की मांग की.
कहा कि इएनएम कर्मचारियों की संडे ड्यूटी में 30 प्रतिशत कटौती न की जाये इसके लिए जल्द ही कंपनी के निदेशक कार्मिक व सीएमडी से वार्ता कर निर्णय लिया जायेगा. जिसके बाद यूनियन प्रतिनिधि मान गये व 10 जुलाई से फैसला नहीं होने पर पुन: आंदोलन की चेतावनी भी दी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक(इएनएम) पी घोष व वरीय प्रबंधक एसके मंडल व यूनियन की ओर जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) अरुण प्रकाश पांडेय, प्रदीप सिन्हा, बीके झा, शांतनु बनर्जी, पवन चौधरी, एनएन सिंह, दिनेश कुमार, पीके दास, हरदेव पासवान, जुगेश्वर ठाकुर, लाल मोहन के अलावा जमसं(बच्चा गुट) के भुनेश्वर सिंह भी शामिल थे.
