पैर में जंजीर बंधी बच्ची भटककर मनईटांड़ पहुंची

धनबाद : धनसार थाना अंतर्गत मनइटांड़ में रविवार को एक बच्ची भटकती हुई पहुंच गयी. उम्र करीब 12-13 वर्ष होगी. बच्ची न तो अपना नाम बता पा रही है और न ही पता. उसके पैरों में जंजीर भी लगी हुई है. आस-पास के लोगों का मानना है कि उसके परिजनों ने उसे जंजीर में बांधकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 3:35 AM

धनबाद : धनसार थाना अंतर्गत मनइटांड़ में रविवार को एक बच्ची भटकती हुई पहुंच गयी. उम्र करीब 12-13 वर्ष होगी. बच्ची न तो अपना नाम बता पा रही है और न ही पता. उसके पैरों में जंजीर भी लगी हुई है. आस-पास के लोगों का मानना है कि उसके परिजनों ने उसे जंजीर में बांधकर रखा होगा, देखने में विक्षिप्त जैसी लग रही है. वह किसी तरह घर से निकल कर भागी होगी. लोगों की सूचना पर चाइल्ड लाइन के सदस्य पहुंचे और बच्ची काे साथ ले गये. धनसार थाना को भी मामले की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version