डिप्टी मेयर पांचवें दिन भी पुलिस गिरफ्त से दूर

ननि. मोबाइल स्विच ऑफ, कोर्ट से इश्तेहार लेगी पुलिस ननि के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह से रंगदारी-अपहरण के मामले में नामजद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह व उनके प्रतिनिधि राज आनंद सिंह को पुलिस नहीं ढूंढ़ पायी है. एफआइआर के पांचवे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:20 AM

ननि. मोबाइल स्विच ऑफ, कोर्ट से इश्तेहार लेगी पुलिस

ननि के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह से रंगदारी-अपहरण के मामले में नामजद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह व उनके प्रतिनिधि राज आनंद सिंह को पुलिस नहीं ढूंढ़ पायी है. एफआइआर के पांचवे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में न तो पुलिस का खुफिया तंत्र काम कर रहा है और न ही तकनीकी सेल को सफलता मिल रही है.
धनबाद : बैंक मोड़ थाना में रविवार की शाम ही डिप्टी मेयर व उनके प्रतिनिधि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ अशोक कुमार सिंह ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट कोर्ट से हासिल कर लिया है. भेलाटांड़ निवासी राज आनंद सिंह का वारंट बरवाअड्डा थाना को व डिप्टी मेयर का वारंट सरायढेला थाना को देकर तामिला कराने का अनुरोध किया गया है.
डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार व मंगलवार की रात सरायढेला, धैया व बरवाअ्डडा में छापामारी की थी. दोनों पकड़ में नहीं आ सके. चरचा है कि दोनों राज्य से बाहर हैं. पुलिस दोनों का वारंट शुक्रवार को कोर्ट को वापस कर इश्तेहार मांगने की तैयारी में है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को दबोचने की कोशिश है लेकिन दोनों का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा है.

Next Article

Exit mobile version