profilePicture

ब्रेकर में खराबी, बिजली-पानी संकट

शहर के पांच टावरों से नहीं हुई जलापूर्तिप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:21 AM

शहर के पांच टावरों से नहीं हुई जलापूर्ति

ओवर लोड के कारण हीरापुर, धैया व नया बाजार सब स्टेशन में लोड शेडिंग
धनबाद : शहर के प्रमुख पांच क्षेत्रों में गुरुवार को जलापूर्ति नहीं हुई. पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धनसार व स्टील गेट इलाके में लोगों को पानी नहीं मिला. यह समस्या आमाघाटा सब स्टेशन के ब्रेकर में आयी खराबी से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बिजली नहीं मिलने से हुई.
बुधवार को गोविंदपुर फीडर एक के स्विच में आयी खराबी के कारण शाम छह बजे कटी बिजली देर रात को आयी. मुश्किल से एक घंटा बिजली रही फिर ब्रेकर में खराबी आने से बिजली कट गयी. इसके बाद गुरुवार को सुबह दस बजे बिजली सामान्य हुई. इधर, ओवर लोड के कारण गुरुवार को हीरापुर, धैया व नया बाजार में लोड शेडिंग का सिलसिला जारी रहा. ईद पर भी लोग बिजली-पानी की समस्या से परेशान रहे.
भेलाटांड़ में बिजली संकट : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली नहीं रहने से कई टावरों में पानी नहीं चढ़ पाया. रात में एक घंटे के लिए बिजली आयी. शहर के 13 जलमीनारों में पानी पहुंचाया गया. सिर्फ पांच जलमीनार में पानी नहीं चढ़ पाया, इस कारण जलापूर्ति बाधित रही.
डीवीसी की घोषणा टांय-टांय फिस
ईद को देखते हुए डीवीसी द्वारा शेडिंग नहीं लेने की घोषणा टांय-टांय फिस हो गयी. गुरुवार को डीवीसी ने गणेशपुर एक व दो में शाम छह बजकर पचास मिनट में डेढ़ घंटे की शेडिंग ली. मनईटांड़, भूली, हीरापुर, धैया आदि क्षेत्र में बिजली प्रभावित रही. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि डीवीसी की शेडिंग के कारण शाम में कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही. ओवर लोडिंग के कारण दिन में कई फीडरों को रोटेशन पर बिजली दी गयी.

Next Article

Exit mobile version