व्हाट्स एप पर छात्रा को भेजा आपत्तिजनक मैसेज, टीचर निलंबित
धनबाद :जीएन कॉलेज में बीसीए की एक छात्रा की शिकायत पर कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के एक शिक्षक अमरदीप सिंह को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है. प्राचार्य पी शेखर ने बताया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ छात्रा ने 28 जून को उनसे शिकायत की थी कि उसे व्हाट्सएप्प पर शिक्षक ने आपत्तिजनक मैसेज […]
धनबाद :जीएन कॉलेज में बीसीए की एक छात्रा की शिकायत पर कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के एक शिक्षक अमरदीप सिंह को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है. प्राचार्य पी शेखर ने बताया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ छात्रा ने 28 जून को उनसे शिकायत की थी कि उसे व्हाट्सएप्प पर शिक्षक ने आपत्तिजनक मैसेज भेजा है.
छात्रा की शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने 29 जून को यह मामला अपने महिला सेल को सुनवाई के लिए दे दिया. महिला सेल ने उसी दिन छात्रा तथा शिक्षक से बातचीत करके अपनी रिपोर्ट 30 जून को कॉलेज प्रबंधन के सुपुर्द कर दी. 30 जून व एक जुलाई को कॉलेज में छुट्टी थी. दो जुलाई को इस मामले में प्राचार्य ने अमरदीप गोराईं को बुला कर मामले में पूछताछ की. शिक्षक अमरदीप ने स्वीकार किया कि वह मैसेज उन्होंने ही छात्रा को भेजा है, लेकिन उनका इंटेंशन गलत नहीं था. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने इंटेंशन आंकने की बजाया उन्हें तुरंत निलंबित करने का निर्णय लिया है.
चार जुलाई को मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक के बाद सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के बाद संबंधित शिक्षक को शुक्रवार को निलंबन का पत्र थमा दिया गया. साथ उन्हें स्पष्टीकरण के तहत 13 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है. जवाब मिलने के दो दिन के बाद अंतिम रूप से निर्णय ले लिया जायेगा.