कर्मी को पीटा, घायल
लोदना : लोदना स्टेशन निवासी व बागडिगी कोलियरी में कार्यरत एसडीएल मजदूर उमाशंकर राय को शुक्रवार की रात बागडिगी मोड़ के समीप आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. वह जान बचा कर हाजिरी घर पहुंचे. सहकर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधक परवेज आलम को दी. प्रबंधक ने घायल कर्मी को जेलगोड़ा अस्पताल […]
लोदना : लोदना स्टेशन निवासी व बागडिगी कोलियरी में कार्यरत एसडीएल मजदूर उमाशंकर राय को शुक्रवार की रात बागडिगी मोड़ के समीप आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. वह जान बचा कर हाजिरी घर पहुंचे. सहकर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधक परवेज आलम को दी. प्रबंधक ने घायल कर्मी को जेलगोड़ा अस्पताल में भरती कराया. कर्मी श्री राय ने बताया कि वह रात पाली में ड्यूटी के लिए अपने घर से निकला था.
जैसे ही वह वहां पहुंचा, वहां पहले से खड़े 5-6 लोगों ने उसे रुकने को कहा. जब वे डर कर भागने लगे तो एक व्यक्ति ने पीछा कर पंप हाउस के पास उसे पकड़ लिया. उसके बाद मारपीट करने लगा.