पूजा मंडल के परिजनों को बंधाया ढाढ़स
बरवाअड्डा : राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अधिवक्ता सह धनबाद जिला बार एसो. के महासचिव विदेश कुमार दां ने शनिवार को आसनबनी के कांड्रा बस्ती जाकर मृत पूजा मंडल के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने पूजा की हत्या की तीव्र निंदा करते हुए दोषी लोगों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए नि:शुल्क कानूनी सलाह एवं मुकदमा […]
बरवाअड्डा : राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अधिवक्ता सह धनबाद जिला बार एसो. के महासचिव विदेश कुमार दां ने शनिवार को आसनबनी के कांड्रा बस्ती जाकर मृत पूजा मंडल के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने पूजा की हत्या की तीव्र निंदा करते हुए दोषी लोगों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए नि:शुल्क कानूनी सलाह एवं मुकदमा लड़ने की बात कही. उन्होंने प्रशासन से पूजा के हत्यारे गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर वकील महतो, अख्तर अंसारी, प्रभु महतो भी मौजूद थे.