बिजली सुधारें सीएम साहब : चेंबर

धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बिजली संकट को ले कर मुख्यमंत्री रघुवर दास को त्राहिमाम संदेश भेजा है. शनिवार को भेजे पत्र में चैंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया एवं प्रभारी विद्युत विभाग सुशील नारनोली ने कहा है कि मुख्यमंत्री एक तरफ निवेशकों को झारखंड बुला रहे हैं. दूसरी तरफ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 6:19 AM

धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बिजली संकट को ले कर मुख्यमंत्री रघुवर दास को त्राहिमाम संदेश भेजा है. शनिवार को भेजे पत्र में चैंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया एवं प्रभारी विद्युत विभाग सुशील नारनोली ने कहा है कि मुख्यमंत्री एक तरफ निवेशकों को झारखंड बुला रहे हैं. दूसरी तरफ, जो उद्योग यहां है उसे ही पूरी बिजली-पानी नहीं दे पा रहे हैं. धनबाद के लोग पानी, बिजली संकट से कराह रहे हैं. लेकिन, सरकार का इस ओर ध्यान ही नहीं है. चैंबर ने सीएम से अविलंब हस्तक्षेप करने व डीवीसी द्वारा की जा रही कटौती पर रोक लगाने की मांग की है.