22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायोटेक से दोगुनी दर पर सूर्या को दिया गया काम

पार्षद निर्मल मुखर्जी ने लगाया आरोप, आज हाइकोर्ट में पीआइएल दायर करेंगे धनबाद : नगर निगम में लूट मची है. एलइडी टेंडर में भारी अनियमितता की गयी. पायोरेट इलेक्ट्रिकल की दर से दोगुनी दर पर सूर्या रोशनी लि को काम आवंटन कर दिया गया. यह आरोप पार्षद निर्मल मुखर्जी ने लगाया है. इसी मामले में […]

पार्षद निर्मल मुखर्जी ने लगाया आरोप, आज हाइकोर्ट में पीआइएल दायर करेंगे

धनबाद : नगर निगम में लूट मची है. एलइडी टेंडर में भारी अनियमितता की गयी. पायोरेट इलेक्ट्रिकल की दर से दोगुनी दर पर सूर्या रोशनी लि को काम आवंटन कर दिया गया. यह आरोप पार्षद निर्मल मुखर्जी ने लगाया है. इसी मामले में सोमवार को वह हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे. पार्षद ने बताया कि 11-9-15 को दो करोड़ का एलइडी का टेंडर निकला था.
पांच कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल लि, जीइ इंडिया इंडस्ट्रीयल प्रा लि, पायरोटेक इलेक्ट्रिकल, तुलस्यान इंटरप्राइजेज, सूर्या रोशनी लि को टेंडर मिला. तकनीकी बीट में सभी कंपनियों को बुलाया गया. एल वन होने के कारण 20-2-16 को पायरोटेक इलेक्ट्रिकल को दर वार्ता के लिए बुलाया गया,
लेकिन अब तक मामला लटका हुआ है. 4-3-16 को फिर से यह टेंडर निकाला गया. पायरोटेक इलेक्ट्रिकल से दोगुनी दर पर सूर्या रोशनी लि को काम आवंटन कर दिया गया. एलइडी प्रकरण में निगम के अाला अधिकारी से लेकर मठाधीश की संलिप्तता है. घपला छुपाने के लिए पार्षदों को आय-व्यय का ब्योरा नहीं दिया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें