न्यूनतम मजदूरी नहीं देने का आरोप
धनबाद : बीएसएनएल में वर्षों से कैजुअल मजदूर के रूप में काम रहे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. मजदूरों के अनुसार उनसे काम तो कुशल मजदूर के रूप में लिया जाता है. लेकिन मजदूरी अकुशल मजदूरों वाली मिलती है. केंद्रीय श्रमायुक्त के अनुसार ऐसे मजदूरों को प्रति दिन 407 रुपये के […]
धनबाद : बीएसएनएल में वर्षों से कैजुअल मजदूर के रूप में काम रहे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. मजदूरों के अनुसार उनसे काम तो कुशल मजदूर के रूप में लिया जाता है. लेकिन मजदूरी अकुशल मजदूरों वाली मिलती है. केंद्रीय श्रमायुक्त के अनुसार ऐसे मजदूरों को प्रति दिन 407 रुपये के हिसाब से मजदूरी का भुगतान करना है. बीएसएनएल के कैजुअल मजदूर नरेश कुमार सिन्हा ने उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) के यहां एक शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बीएसएनएल प्रबंधन पर न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है.