माडा की आय वृद्धि का प्रस्ताव भेजा जायेगा

धनबाद: माडा की आय वृद्धि की संभावना का आकलन कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. कतरास, गोविंदपुर, चिरकुंडा, निरसा एवं राजगंज में प्रमुख स्थानों पर स्थित माडा की संपदा के व्यावसायिक उपयोग से इसकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. यह खुलासा उपायुक्त प्रशांत कुमार का है. श्री कुमार बुधवार को समाहरणालय के सभागार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 10:19 AM

धनबाद: माडा की आय वृद्धि की संभावना का आकलन कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. कतरास, गोविंदपुर, चिरकुंडा, निरसा एवं राजगंज में प्रमुख स्थानों पर स्थित माडा की संपदा के व्यावसायिक उपयोग से इसकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. यह खुलासा उपायुक्त प्रशांत कुमार का है. श्री कुमार बुधवार को समाहरणालय के सभागार में माडा के पुनर्गठन के लिए बनी टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहे थे.

माडाकर्मियों की स्थिति का पुनमरूल्यांकन : उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकता और क्षमता के मद्देनजर माडा कर्मियों की स्थिति का पुनमरूल्यांकन कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाना है. 11 जनवरी, 2017 तक सेवानिवृत्त कर्मियों को यथावत रखते हुए शेष पदों के पुनर्गठन का प्रस्ताव है. जल कर की दर में वृद्धि कर माडा की आय वृद्धि का एक प्रस्ताव पहले भी सरकार को भेजा गया है.

मौजूद थे : बैठक में डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, माडा के एमडी एसएन उपाध्याय अग्रणी बैंक के प्रबंधक सुबोध कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं भारतीय खनि विद्यापीठ के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जेके पटनायक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version