शहर में लगेंगे 26 सीसीटीवी कैमरे

सिटी सेंटर में ट्रायल के लिए लगाया गया कैमरा धनबाद : अपराध नियंत्रण के लिए शहर में 26 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. सोमवार को ट्रायल बेसिस पर सिटी सेंटर में एक कैमरा लगाया गया. स्टॉलेशन के बाद पुलिस प्रशासन की देखरेख में इसका संचालन होगा. नगर निगम के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:48 AM

सिटी सेंटर में ट्रायल के लिए लगाया गया कैमरा

धनबाद : अपराध नियंत्रण के लिए शहर में 26 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. सोमवार को ट्रायल बेसिस पर सिटी सेंटर में एक कैमरा लगाया गया. स्टॉलेशन के बाद पुलिस प्रशासन की देखरेख में इसका संचालन होगा. नगर निगम के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि कैमरा की क्वालिटी की जांच के लिए कैमरा लगाया गया है. कैमरा की क्वालिटी पर टेंडर कमेटी मंथन करेगी. इसके बाद किसी एक कंपनी को सीसीटीवी कैमरा का टेंडर मिलेगा. कैमरा स्टॉलेशन के बाद संचालन के लिए पुलिस प्रशासन को हैंड ओवर किया जायेगा.
कहां-कहां लगेगा सीसीटीवी कैमरा : स्टील गेट (सरायढेला), गोल बिल्डिंग (चेक पोस्ट), मेमको मोड़, सिटी सेंटर चौक, पॉलिटेक्निक मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक, विवेकानंद चौक (पार्क मार्केट), रणधीर वर्मा चौक, सीजीएम ऑफिस के नजदीक, सुभाष चौक (नया बाजार), भूली मोड़, झारखंड मोड़, बिरसा मुंडा चौक, टेंपल रोड (टिकियापाड़ा मोड़), जेपी चौक (बैंक मोड़), पानी टंकी (पुराना बाजार), हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक, मटकुरिया चेक पोस्ट, केंदुआ पुल, करकेंद मोड़, प्रभु चौक (पुटकी), नया मोड़ (सिजुआ), एसएसएलएनटी कॉलेज व बरटांड़ बस स्टैंड.

Next Article

Exit mobile version