गोंदूडीह ओपी प्रभारी की पिटाई से कर्मी घायल

घायल से मिले ढुलू, एसएसपी से शिकायत पुलिस के अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी पर भी आरोप बैंक मोड़ पुलिस ने घायल का बयान लेकर केंदुआडीह थाना को किया ट्रांसफर धनबाद : गोंदूडीह ओपी प्रभारी जेएम कुजूर व कुसुंडा में आउटसोर्सिंग कंपनी एएमआरआइ के पदाधिकारी संतोष सिंह, शिवा रेड्डी पर कंपनी के ड्राइवर तिलेश्वर विश्वकर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 5:34 AM

घायल से मिले ढुलू, एसएसपी से शिकायत

पुलिस के अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी पर भी आरोप
बैंक मोड़ पुलिस ने घायल का बयान लेकर केंदुआडीह थाना को किया ट्रांसफर
धनबाद : गोंदूडीह ओपी प्रभारी जेएम कुजूर व कुसुंडा में आउटसोर्सिंग कंपनी एएमआरआइ के पदाधिकारी संतोष सिंह, शिवा रेड्डी पर कंपनी के ड्राइवर तिलेश्वर विश्वकर्मा ने मारपीट का आरोप लगाया है. तिलेश्वर घायल अवस्था में पाटलिपुत्र नर्सिंग होम जोड़ापोखर में भरती है. घायल को देखने मंगलवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो, टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह पहुंचे. विधायक ने इसकी शिकायत एसएसपी व ग्रामीण एसपी से की है.
एसएसपी के आदेश पर बैंकमोड़ पुलिस ने घायल का बयान लेकर केंदुआडीह थाना को ट्रांसफर कर दिया. घायल ने बताया कि गोंदूडीह प्रभारी व कंपनी के संतोष सिंह व शिवा रेड्डी कैंप में आकर मारने लगे. उनका आरोप था कि मैं शराब के नशे में था. कैंप से लेकर थाना तक घसीटते हुए ले जाया गया. मारपीट में दोनों हाथ टूट गये हैं. संवेदनशील अंग के अलावा शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर निशान हैं. घटना कुछ दिन पहले की है. घायल ने बताया कि अस्पताल आकर भी केस नहीं करने की धमकी दी गयी है. इधर, वरीय पुलिस अधिकारी मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version