डिप्टी मेयर की जमानत पर सुनवाई आज
धनबाद : जेल में बंद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह व उनके प्रतिनिधि राज आनंद सिंह ने शुक्रवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ की अदालत में जमानत अर्जी दायर की. उन पर धनबाद नगर निगम के अभियंता अरुण कुमार सिंह को अगवा कर रंगदारी मांगने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. […]
धनबाद : जेल में बंद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह व उनके प्रतिनिधि राज आनंद सिंह ने शुक्रवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ की अदालत में जमानत अर्जी दायर की. उन पर धनबाद नगर निगम के अभियंता अरुण कुमार सिंह को अगवा कर रंगदारी मांगने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है.
अदालत में जमानत अर्जी पर शनिवार को सुनवाई होगी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने 13 जुलाई को सुलहनामा दायर करने बाद भी दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. विदित हो कि 3 जुलाई 16 को अभियंता अरुण कुमार ने डिप्टी मेयर व उनके प्रतिनिधि के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में कांड संख्या 115/16 भादवि की धारा 364(ए), 386, 353, 34 के तहत मामला दर्ज कराया था.