मृत मजदूर की पत्नी को 4.50 लाख मुआवजा देने पर बनी सहमति
गोमिया : कथारा-गोमिया सड़क पर छिलका पुल के समीप निर्माणाधीन पुल में कार्य के दौरान 16 जुलाई को करंट से मजदूर काशीनाथ यादव (45) की मौत मामले में शुक्रवार की रात स्वांग गेस्ट हाउस में कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज कुणाल कुमार ने तत्काल दाह संस्कार के लिए 50 हजार […]
गोमिया : कथारा-गोमिया सड़क पर छिलका पुल के समीप निर्माणाधीन पुल में कार्य के दौरान 16 जुलाई को करंट से मजदूर काशीनाथ यादव (45) की मौत मामले में शुक्रवार की रात स्वांग गेस्ट हाउस में कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज कुणाल कुमार ने तत्काल दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये भुगतान किया और मुआवजा के रूप में चार लाख 50 हजार रुपये मृतक की पत्नी के बैंक
खाते में 19 जुलाई को जमा कराने की बात कही. वार्ता के दौरान आरकेएसपीएल कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज कुणाल कुमार, हजारी के मुखिया चंद्रदीप पासवान, धनंजय सिंह, कुलदीप प्रजापति, अनंत दास, पूर्व मुखिया गणेश यादव, नागेश्वर यादव, सुरेश यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे.