बहन के इलाज के लिए चोरी

धनबाद: बहन के इलाज के लिए सीआइएसएफ कांस्टेबल रीतू शर्मा ने गुरुवार को तड़के कुसुम विहार (सरायढेला) स्थित एटीएम को तोड़ कर चोरी की कोशिश की और टाइगर जवानों के हाथों पकड़ा गया. थाना में वह देर तक रोता रहा.‘ साहब मुङो पैसे की जरूरत थी. मेरी बहन बीमार है. उसका इलाज कराना था.’ सरायढेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 10:22 AM

धनबाद: बहन के इलाज के लिए सीआइएसएफ कांस्टेबल रीतू शर्मा ने गुरुवार को तड़के कुसुम विहार (सरायढेला) स्थित एटीएम को तोड़ कर चोरी की कोशिश की और टाइगर जवानों के हाथों पकड़ा गया. थाना में वह देर तक रोता रहा.‘ साहब मुङो पैसे की जरूरत थी. मेरी बहन बीमार है. उसका इलाज कराना था.’ सरायढेला थाना में एफआइआर दर्ज कर जवान को जेल भेज दिया गया है.

क्या है मामला : मूलत: जम्मू निवासी रीतू अभी बीसीसीएल के एरिया तीन स्थित सोनारडीह में पोस्टेड है. जम्मू अपने घर जाने के लिए उसने छुट्टी ली थी. तीन दिनों से शहर के एक होटल में रह रहा था. तड़के वह कुसुम विहार एसबीआइ एटीएम में गया. वहां गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं है. रीतू ने रॉड से एटीएम मशीन के ऊपरी भाग व डिजीटल लॉक सिस्टम को तोड़ डाला. एटीएम में आवाज सुनकर बगल में स्थित दून पब्लिक स्कूल के गार्ड ने टाइगर जवानों को सूचना दी. कहा गया कि एटीएम में लूटपाट हो रही है.

चार-पांच टाइगर जवान एटीएम के समीप पहुंचे. पुलिस वालों को देख सीआइएसफ जवान दीवार फांदकर भागने लगा. इस दौरान उसके घुटने में चोट लगी. पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. थाना प्रभारी शंकर कामती व गश्ती दल को सूचना दी गयी. पूछताछ करने पर रीतू ने खुद को सीआइएसएफ जवान बताया. चोट लगने से कराह रहे रीतू को सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उसे सरायढेला थाना लाया गया. सीआइएसएफ के अधिकारी भी थाना पहुंचे व जवान से सख्ती से पूछताछ की. अधिकारियों ने कहा कि अभी दो वर्ष पहले ही रीतू सीआइएसएफ में नौकरी पर लगा है. महिला कांस्टेबल से उसकी शादी होने वाली है. अभी इस तरह की उसकी हरकत है तो आगे क्या होगा. पुलिस कानूनी कार्रवाई करे.

Next Article

Exit mobile version