10 साल का डाटा करप्ट, रिकवरी में लगा विभाग
धनबाद : जमीन की सर्टिफाइड कॉपी निकालनी है, भूमि अभार प्रमाण पत्र लेना है या जमीन की सर्चिंग करनी है, आपको इसके लिए इंतजार करना होगा. निबंधन विभाग के केंद्रीय सर्वर में आयी खराबी के कारण पिछले दस साल का डाटा करप्ट हो गया है. डाटा रिकवरी के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.
लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. बताते चलें कि 17 जून को सर्वर में खराबी आ गयी थी. 20 दिनों के बाद 9 जुलाई को सर्वर काम करने लगा, लेकिन 2008 से लेकर 16 जून 2016 का रिकार्ड सर्वर में नहीं है.
जमीन के मूल्यांकन में परेशानी :
संभवत: एक अगस्त से जमीन की कीमत नहीं बढ़ेगी. कारण सर्वर में डाटा नहीं है. प्रावधान है कि एक साल में टॉप पांच डीड के आधार पर जमीन का मूल्यांकन होता है. जमीन के मूल्यांकन का काम 15 जुलाई से शुरू हो जाता है. लेकिन डाटा करप्ट होने के कारण मूल्यांकन में परेशानी आ रही है.