धनबाद : बारिश के कारण मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. पीएमसीएच समेत निजी अस्पतालों में सर्दी-जुकाम से लेकर फंगल इंफेक्शन, टाइफाइड, मलेरिया, डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. पीएमसीएच में सोमवार को केवल मौसमी बीमारी से पीड़ित 70 मरीज आये. इस संबंध में फिजिशियन डॉ बिपिन सिन्हा ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से हम इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं.
पेट का इंफेक्शन : बरसात में पेट के इंफेक्शन की समस्या आम हो रही है. खराब खान-पान पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है. इससे लूज मोशन के साथ गैस, एसिडिटी भी होती है.
इससे बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीना फायदेमंद रहता है. जितना संभव हो सके ताजा खाना खायें. पहले से कटे हुए फलों को नहीं खायें. कच्ची और अधपकी चीजों का कम से कम सेवन करें. दूषित पानी व भोजन से दूर रहें, वहीं बासी खाना हरगिज नहीं खायें.
फंगल इंफेक्शन : डॉ सिन्हा बताते हैं कि बरसात के दिनों में फंगल इंफेक्शन होना आम बात है.पैरों की अंगुलियों के बीच हवा पास होने की कम संभावना होती है. ऐसे में इस जगह पर सबसे ज्यादा फंगल इन्फेक्शन होता है. गीलापन इसकी एक खास वजह है. ऐसे इंफेक्शन से बचने के लिए शरीर को सूखा रखना जरूरी है. ऐसे जूते-चप्पल पहनें, जिनमें आसानी से हवा पास हो सके. एंटी-फंगल साबुन का इस्तेमाल करें.