धनबाद : पीएमसीएच के ब्लड बैंक में आये दिन बिचौलिये लोगों को बरगला के पैसे ऐंठ रहे हैं. शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला आया. एक बिचौलिया एक व्यक्ति को ब्लड दिलाने के लिए ब्लड बैंक पहुंचा. यहां वह मरीज को अपना परिवार बताकर कर्मियों से ब्लड मांगने लगा. कागजों से असंतुष्ट वहां कर्मियों को संदेह हुआ. हल्ला करने पर बिचौलिया वहां से भागने लगा. सूचना पाकर होमगार्ड के जवानों ने बिचौलिया की खोज शुरू कर दी. पूरे परिसर में छानबीन के बावजूद नजर नहीं आया.
ब्लड बैंक से फरार हुआ बिचौलिया
धनबाद : पीएमसीएच के ब्लड बैंक में आये दिन बिचौलिये लोगों को बरगला के पैसे ऐंठ रहे हैं. शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला आया. एक बिचौलिया एक व्यक्ति को ब्लड दिलाने के लिए ब्लड बैंक पहुंचा. यहां वह मरीज को अपना परिवार बताकर कर्मियों से ब्लड मांगने लगा. कागजों से असंतुष्ट वहां कर्मियों […]
अधीक्षक ने किया निरीक्षण
इधर, पीएमसीएच में डाॅक्टर व कर्मियों की उपस्थिति व मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर शनिवार को अधीक्षक डॉ आरके पांडेय ने अस्पताल का निरीक्षण किया. ब्लड बैंक में बिचौलियों को देखते हुए यहां अतिरिक्त होमगार्ड जवान लगाने की बात कही. इमरजेंसी व इंडोर जाकर भी उन्होंने स्थिति की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement