पुटकी थाना परिसर में लगा कैमरा
पुटकी : पुटकी थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन शनिवार को डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डीएन बंका ने किया. मौके पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अलबिनुश बाड़ा ने थाना परिसर में लगे चार सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर श्री बंका ने कहा कि सभी थाना में कैमरा लग जाने से पुलिस […]
पुटकी : पुटकी थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन शनिवार को डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डीएन बंका ने किया. मौके पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अलबिनुश बाड़ा ने थाना परिसर में लगे चार सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर श्री बंका ने कहा कि सभी थाना
में कैमरा लग जाने से पुलिस के काम में पारदर्शिता आयेगी. जनता की शिकायतें भी दूर होंगी. मौके पर धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष उमेश हेलीवाल ने कहा की संघ की ओर से चार सीसीटीवी कैमरा मुहैया कराया गया है. आवश्यकता पड़ी तो और भी उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर एएसआइ एसएन सिंह, बिनोद सिंह (मुंशी) के अलावा संघ के मंत्री आजाद कृष्ण अग्रवाल, अशोक गोयल, अनिल बंसल आदि उपस्थित थे.