एसडीओ कोर्ट परिसर से वसूली करते पकड़ाया
धनबाद : एसडीओ कोर्ट परिसर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे माडा कॉलोनी निवासी राकेश पांडेय को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. एसडीओ महेश संथालिया के आदेश पर यह गिरफ्तारी की गयी. नगर निगम की ओर से एसडीओ को सूचित किया गया था कि परिसर में पार्किंग के लिए 31 […]
धनबाद : एसडीओ कोर्ट परिसर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे माडा कॉलोनी निवासी राकेश पांडेय को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. एसडीओ महेश संथालिया के आदेश पर यह गिरफ्तारी की गयी. नगर निगम की ओर से एसडीओ को सूचित किया गया था कि परिसर में पार्किंग के लिए 31 मार्च तक टेंडर होना था. लेकिन इस बार नहीं हुआ है. इसके बावजूद टेंडर के नाम पर वसूली जारी थी. शिकायत मिलने के बाद एसडीओ ने अप्रैल में कड़ी हिदायत दी थी कि पार्किंग के नाम पर वसूली करने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
दो-तीन वसूली रुकने के बाद फिर से शुरू कर दी गयी. एक अधिवक्ता ने एसडीअो से इसकी शिकायत की. राकेश पांडेय को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. लेकिन उसके आइंदा ऐसा नहीं करने की शपथ पुलिस ने उसे थाना से ही छोड़ दिया. शनिवार को फिर किसी ने एसडीओ को शिकायत की कि वसूली जारी है.
एसडीओ ने धनबाद इंसपेक्टर से पूछा कि वसूली क्यों हो रही है? सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने सिविल में जाकर रंगे हाथ राकेश को गिरफ्तार कर लिया. उस पर अवैध वसूली का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.