अब कोलकर्मियों का वीवी स्टेटमेंट हर माह होगा जमा

धनबाद: कोयला कर्मियों का वीवी स्टेटमेंट अब जनवरी माह से ही जमा होगा. पहले यह स्टेटमेंट वार्षिक आधार पर होता था. इसके हो जाने से ब्याज की गणना मासिक आधार पर पर हो सकेगी. यह निर्णय कोयला भवन के सभागार में पीएफ एवं पेंशन महाप्रबंधक सोलोमन होदा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 9:51 AM

धनबाद: कोयला कर्मियों का वीवी स्टेटमेंट अब जनवरी माह से ही जमा होगा. पहले यह स्टेटमेंट वार्षिक आधार पर होता था. इसके हो जाने से ब्याज की गणना मासिक आधार पर पर हो सकेगी.

यह निर्णय कोयला भवन के सभागार में पीएफ एवं पेंशन महाप्रबंधक सोलोमन होदा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में सीएमपीएफ के संयुक्त आयुक्त यूपी कमल भी उपस्थित थे. बैठक में सीएमपीएफ की ओर से आश्वासन दिया गया कि नये कर्मियों को शीघ्र ही नया सीएमपीएफ एकाउंट नंबर आवंटित कर दिया जायेगा. साथ ही, विधवा पेंशन चालू करने में जो समस्याएं आती हैं उसके निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी.

श्री कमल ने यह भी कहा कि निकट भविष्य में सभी कोयलाकर्मी अपने सीएमपीएफ खाते की अद्यतन जानकारी तीन माह के अंदर इंटरनेट पर स्वयं प्राप्त कर सकेंगे. बैठक में क्षेत्रीय आयुक्त एके सिंह, एके अग्रवाल, गौतम सेनगुप्ता के साथ-साथ बीसीसीएल मुख्यालय केजीएम (क्रियान्वयन एवं समन्वयन) यूके गुप्ता, जीएम (पद्धति) अनिरुद्ध प्रसाद तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. संचालन उप प्रबंधक (वित्त/ पेंशन) पीएस गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (वित्त/ पेंशन) पीके सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version