धनसार थानेदार ने की पत्रकारों से बदसलूकी

कहा-मुझे पत्रकारों से एलर्जी धनसार : थाना आये लोगों से पुलिस अच्छा व्यवहार करे, इसके लिए डीजीपी से लेकर एसएसपी तक लगातार नित नये उपाय कर रहे हैं, वहीं धनसार के थानेदार अशोक डालमिया पब्लिक तो पब्लिक पत्रकारों से बदसलूकी करने से बाज नहीं आते. एक मामले की जानकारी लेने पहुंचे पत्रकारों से उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 5:16 AM

कहा-मुझे पत्रकारों से एलर्जी

धनसार : थाना आये लोगों से पुलिस अच्छा व्यवहार करे, इसके लिए डीजीपी से लेकर एसएसपी तक लगातार नित नये उपाय कर रहे हैं, वहीं धनसार के थानेदार अशोक डालमिया पब्लिक तो पब्लिक पत्रकारों से बदसलूकी करने से बाज नहीं आते. एक मामले की जानकारी लेने पहुंचे पत्रकारों से उन्होंने कहा : पत्रकारों से मुझे एलर्जी है. पत्रकार क्या होता है! हम पत्रकार बन सकते हैं पर पत्रकार थानेदार नहीं बन सकते.
थाना को अपना घर बताते हुए उन्होंने कहा कि हम तुम्हारे घर में चले जायेंगे तो कैसा लगेगा.
क्या है मामला : टिकियापाड़ा में एक शख्स सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहता है. सामने वाले एक नेताजी को यह नागवार गुजरा. मामला धनसार थाना पहुंच गया. थानेदार कक्ष में एक घंटे तक दोनों पक्षों में बहसा-बहसी हो रही थी. नेताजी यह कहते हुए आपत्ति जता रहे थे
कि इस कैमरे से हमारे घर की सभी गतिविधियां नजर आयेगी. हमारे घर में मां-बहन है. कैमरा नहीं लगाने देंगे. थानेदार कोई फैसला नहीं ले पा रहे थे. तभी क्षेत्र के पत्रकार वहां पहुंचे. पत्रकारों को देखते ही थानेदार ने आपा खो दिया और बदसलूकी पर उतर आये. पत्रकारों ने इसकी शिकायत एसएसपी समेत उच्च पुलिस पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री से करने का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version